@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
सूबे में पर्यटक क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के तत्वावधान में दिनांक 03 अगस्त, 2024 (शनिवार) को नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया जाएगा। मालूम हो कि जन सुविधाएं अंतर्गत प्राकृतिक पुल (बच्चे, वृद्धों के लिए) पर्यटक सूचना केन्द्र, फूड कोर्ट- चौपाटी, चिल्ड्रेन पार्क, 18 शौचालय, चेन्जिंग रुम, क्लोक रूप, प्राथमिक उपचार केन्द्र, वन विश्राम गृह एवं पार्किंग की सुविधा सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक, 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता के मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वप्निल कुसाले ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
नीतीश कुमार ने पिछले 24 घंटे में गया और नालंदा जिले में वज्रपात से 07 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से गया जिला में 05 एवं नालंदा जिला 02 व्यक्तियों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
नीतीश कुमार ने जयपुर के एक घर के बेसमेंट में पानी जमा होने से बिहार के 3 लोगों की डूबकर मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है। उन्होंने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को राजस्थान सरकार से समन्वय स्थापित कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के निकटतम आश्रितों को दो-दो लाख रू॰ दिये जाने के निर्देश दिये।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति तथा वायु प्रदूषण के रोक-थाम एवं नियंत्रण हेतु जिलास्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा पटना शहर के परिवेशीय वायु-प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पीएमईजीपी, पीएमईजीपी 2 एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैंप का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। उक्त अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा परिहार प्रखंड अंतर्गत परिहार दक्षिणी पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संस्थापित पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टंकी द्वारा जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बेन प्रखंड क्षेत्रांतर्गत हर घर नल का जल योजना एवं पेयजल आपूर्ति योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से छपरा में पूर्व से निर्मित भवन में सारण पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं के अध्ययन के लिए पुस्तकें एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस पुस्तकालय को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने जिला सृजन दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कारगिल चौक पर वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया।