बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू टावर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा एवं अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर – सिपारा-महुली-पुनपुन सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा एवं अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।
👉पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर नावों के निबंधन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि नाव मालिकों को नौकाओं का निबंधन/सर्वेक्षण एवं अनुज्ञापन कराना अनिवार्य है।
👉नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा P.H.E.D कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कनीय अभियंता को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्ययोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की सुनवाई की गयी। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 14 मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए, जिसमें 03 का निष्पादन किया गया।
👉सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कार्यालय वेश्म में हुई। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
👉पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण, पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के साथ बायसी अनुमंडल में जिला आपातकालीन नियंत्रण एवं प्रशिक्षण केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...