बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गश्ती में लापरवाही नहीं बरतें, रात्रि गश्ती और तेज करें। उन्होंने कहा कि रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें। कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सभी पूरी तन्मयता से काम करें।
👉नीतीश कुमार ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और कार्य करें तथा अपराध नियंत्रण हेतु पूरी सख्ती से कार्रवाई करें।
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को आम जनता की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित गति से समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध तरीके से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय ने समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उक्त बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
👉सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की। उक्त बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
👉सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अस्पताल परिसर में एक नए दवा वितरण काउंटर का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी की पहल से डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के माध्यम से इस नये दवा वितरण काउंटर को बनाया गया है। सदर अस्पताल में पहले 2 रिसेप्शन काउंटर तथा 2 दवा वितरण काउंटर थे। नवनिर्माण के उपरांत अब 4 रिसेप्शन काउंटर तथा 4 दवा वितरण काउंटर की सुविधा हो गई है। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सहूलियत होगी।
👉जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित पेंशन एवं अनुदान योजना की समीक्षा की गई। ज्ञात हो कि जिला में लगभग 130000 लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा हिलसा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड करायपरशुराय में मकरौता पंचायत के मुशाढ़ी के पास लोकाइन नदी तटबंध कटाव का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, अपर समाहर्ता आपदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, स्थानीय मुखिया सहित ग्रामीणगण उपस्थित रहें।
👉अररिया की जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...