बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक, 2024 की 57 कि.ग्रा. फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिये कांस्य पदक जीतने पर अमन सेहरावत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमन सेहरावत ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। यह हम सभी के लिये गौरव की बात है।
👉 गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने एवं सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अशोक राजपथ को जे.पी. गंगा पथ से मिलाने वाले कृष्णा घाट पर निर्माणाधीन पहुंच पथ की जानकारी भी ली और तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 पूरे राज्य में 43 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करके बिहार पूरे देश में दूसरे राज्यों के लिए मिशाल बन चुका है। इसी क्रम में पटना दौरे पर आई बिजली कंपनी गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की टीम ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन के बिहार मॉडल को समझा। इस मौके पर माननीय ऊर्जा- सह-योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में आज विद्युत के क्षेत्र में विकास के लिए किये जा रहे कार्यो का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहे हैं। यह निश्चित तौर पर बिहार के लिए गौरव की बात है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना जिला शाखा की बैठक हुई। उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों से समसामयिक महत्व के विषयों यथा- अंगदान, कैंसर से रक्षा, सड़क सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन इत्यादि पर लोगों के बीच उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन कराने का आह्वान किया।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को उत्तम और प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने उर्वरक कालाबाजारी की शिकायतों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उर्वरक थोक एवं खुदरा विक्रेताओं पर विशेष निगरानी रखी जाए ।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त कुल 28 आवेदनों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला मुख्यालय अन्तर्गत निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता/कनीय अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, सुपौल, संवेदक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी आवेदन की विस्तृत रूप से जांच कर कुल 20 आवेदनों को अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु स्वीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...