@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सचिवालय स्थित सात अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, सांसद संजय कुमार झा, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, अमर शहीदों के परिजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
नीतीश कुमार से मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिये चयनित बिहार की बेटी सु काजल रानी ने शिष्टाचार मुलाकात की। ज्ञात हो कि पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता में सु काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गयी। दिल्ली में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में सु काजल रानी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने सु काजल रानी को अपनी शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. नटवर सिंह ने मई 2004 से दिसंबर, 2005 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था। उनका निधन दु:खद है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम द्वारा वरीय अधिकारियों के साथ गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को मानक के अनुसार त्रुटिहीन तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी- सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति कांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की भौतिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन औरंगाबाद, पुलिस उपाधीक्षक यातायात औरंगाबाद, परियोजना निदेशक NHAI सासाराम के सदस्य, NH-139 के सदस्य, NH-120 के सदस्य, एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में माता-पिता भरण पोषण एवं कल्याण नियमावली के तहत गठित जिलास्तरीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि अटल अभ्युदय योजना के तहत सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश से चलाए जा रहे ।
सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम, सहरसा का निरीक्षण किया। साथ ही उन्हें उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजन हेतु की गई तैयारियों से अवगत कराया गया।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले के अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकलने को लेकर आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं), स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन एमडीए (MDA), 2024 का शुभारंभ की गयी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। बैठक में विधायक, सुरसंड दिलीप राय, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, उप विकास आयुक्त मनन राम सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।