बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह समेत कई अन्य वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त पथों का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पथों का भी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। ग्रामीण पथों पर पड़ने वाले आवश्यक छूटे हुए / क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर जहां नये पुल के निर्माण की आवश्यकता है, उसे पूर्ण करें।
👉 नीतीश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना’ की उपयोगिता को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क होने से आवागमन आसान होता है। राज्य में सड़कें बेहतर हों, इसके लिए संसाधनों की जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के अंतर्गत दायर द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त 27 अपीलीय मामलों की सुनवाई कर समाधान हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक हुई। उन्होंने नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण को हटाने, नल का जल एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं बच्चों को ससमय मिल जाये, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर फैंसी बैडमिंटन मैच मेंं बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में प्राप्त कुल 19 मामलों की सुनवाई कर समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा एरोड्रम स्थित मैदान का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि विमानन पतन विभाग के द्वारा एरोड्रम स्टेडियम के समीप मैदान में हेलीपैड बनाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...