@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
राज्य में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग, पटना स्थित बापू टावर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि बापू टावर का निर्माण जल्द-से-जल्द पूर्ण कराएं। इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने से बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी।
बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखाकिंत करें। उन्होंने कहा कि जो भी चीज प्रदर्शित किया जा रहा है, उसके बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में ठीक ढंग से लिखें ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बापू टावर का परिसर ग्रीन एरिया रहे, परिसर बेहतर और व्यवस्थित दिखे। जब बापू टावर बनकर तैयार हो जाएगा तो बहुत अच्छा दृश्य दिखेगा और लोग यहां आकर बापू के बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। हमने इसका निर्माण कार्य कई बार आकर देखा है और समय-समय पर सुझाव भी देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बापू टावर बहुत अच्छा बन रहा है। एक-डेढ़ महीने के अंदर यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। हम जल्द-से-जल्द एक-डेढ़ महीने में इसकी शुरूआत कराएंगे।
सूबे में यातायात को और सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर- सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लेने के दौरान निर्देश दिया कि इस पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाएं और जल्द पूर्ण करें। मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पटना शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा पुनपुन एवं संपतचक क्षेत्रों से आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पथ पुनपुन में पटना-गया-डोभी (NH-83) से जुड़ता है जिससे पटना एवं गया के बीच आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी। यह पथ बौद्ध तीर्थ स्थलों गया एवं राजगीर को फोर लेन सड़क संपर्कता भी प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ के पहले फेज के निर्माण कार्य को इस वर्ष के दिसंबर माह के पहले पूर्ण करें। मालूम हो कि इस पथ का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। पथ की लम्बाई 11 किलोमीटर है, जिसमें 7.5 किलोमीटर फोर लेन एलिवेटेड पथ शामिल है। मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ का निर्माण कार्य 2 फेज में किया जा रहा है।
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रबंधन के वैश्विक मानकों के अनुसार एयरपोर्ट का संचालन करें। सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में एकलव्य राज्य आवासीय वॉलीबॉल (बालक) प्रशिक्षण केन्द्र, बक्सर के संचालन समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर बायसी प्रखंड के नदियों एवं तटबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंधों पर लगातार पेट्रोलिंग तथा नदियों के जलस्तर की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये।