बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आई.जी.आई.एम.एस. परिसर, पटना में 188 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत 850 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे के साथ अन्य मंत्री, सांसद और विधायकगण भी उपस्थित रहे।
👉 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे भी उपस्थित रहे।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरितालिका तीज के अवसर पर बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि हरितालिका तीज के अवसर पर सुहागन स्त्रियाँ अपने पति की रक्षा के लिये उपवास करती हैं और उनके सुखद जीवन की कामना के लिये पूजा-अर्चना करती हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
👉ऊर्जा विभाग के सचिव सह BSPHCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन, पटना में एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर (आईएसआईएसपी) के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने दक्षिण बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। उक्त बैठक में विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारीगण के साथ एजेंसी की टीम भी उपस्थित रही।
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 12 शिक्षकों को जिला-स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी शिक्षकों को अपने आचार-व्यवहार तथा अनुशासन के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
👉सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा वीरपुर अनुमंडलान्तर्गत रतनपुरा पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पंचायत सरकार भवन के चाहरदीवारी के निर्माण कराने का निर्देश दिया।
👉नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में ने दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने 17 लोगों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के उपरांत उन्होंने इसके निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
👉सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा उन्नत कृषि तकनीक के प्रसार के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से गड़खा प्रखंड अंतर्गत साधपुर पंचायत के फुलवरिया अवस्थित किसान अजय कुमार यादव द्वारा संचालित मशरूम फार्म का भ्रमण किया गया।
👉वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
👉जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सरकारी भूमि पर आवास निर्माण वाले लाभुकों को भूमि की उपलब्धता, दखल कब्जा से जुड़े विवादित मामलों, शौचालय निर्माण आदि विषयों पर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...