बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 01 अणे मार्ग से स्वास्थ्य विभाग के कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन वाहनों के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी। विकास आयुक्त-सह-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त-सह- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 नीतीश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, विशेष रूप से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों तक औषधियों की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी नागरिक औषधि की अनुपलब्धता के कारण स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। सरकार का यह प्रयास हर नागरिक, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
👉 नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के द्वारा पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आईएसबीटी तक बने प्रायरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है। अब ट्रैक बिछाने और ट्रेन सेट की खरीदारी करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है कि अगस्त 2025 तक पटनावासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो का परिचालन होने से पटना की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक का दवाब कम होगा। साथ ही शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस दौरान उनके साथ विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह मौजूद रही।
👉 मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सेफ्टी शू बनाने वाली कंपनी कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। यह कंपनी रशियन सेना के लिए सेफ्टी शू की आपूर्ति करती है। साथ ही इस कंपनी द्वारा इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस में भी सेफ्टी शू का निर्यात किया जाता है। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि कंपनी भारतीय सेना और अपने देश में भी अपने प्रोडक्ट की खपत के अवसर को तलाशें। सरकार और जिला प्रशासन से है हरसंभव मदद मिलेगी। निरीक्षण के दौरान योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव के.सेंथिल कुमार, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष के साथ कई वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना शहर के परिवेशीय वायु-प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक हुई। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े सभी एजेंसियों तथा संस्थाओं को ग्रीन कवर लगाकर निर्माण कार्य करने एवं खुले में निर्माण सामाग्रियों का परिवहन नहीं करने के निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, गागौर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने खाद्यान्न की गुणवत्ता, खाद्यान्न उठाव एवं खाद्यान्न वितरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी अधिकारी व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक हुई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संचालन कराना है। पूर्ण सख्ती के साथ आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक चले जाना है। किसी भी परिस्थिति में 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मालूम हो कि कल शुक्रवार को एक पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
👉 अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं ICDS विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भव्या ऐप के क्रियान्वयन, पीएमएसएमए अभियान, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, टेली कंस्लटेंशन, परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का संचालन, टीबी नोटिफिकेशन, वीएचएसएनडी व नियमित टीकाकरण कार्य को बेहतर व प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुंभकर की अध्यक्षता में आगामी राजगीर महोत्सव, 2024 की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मालूम हो कि 21,22 एवं 23 दिसम्बर, 2024 को मुख्य कार्यक्रम स्थल RICC एवं हॉकी मैदान, राजगीर के निकट खाली भूखंड पर आयोजन निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...