बुलंदशहर में भीषण अग्निकांड को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे दमकल कर्मचारी

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश

बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास  विकास पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमे कई वाहन जलकर खाक हो गए।

आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में  फोर व्हीलर व टू व्हिलर वाहनों में आग लगी है।

पुलिस के मुताबिक  शुक्रवार दोपहर को आवास विकास पुलिस चौकी परिसर में खड़े पुराने सीज वाहनों में अचानक आग लग गई। वाहनों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि  सीज हुए चौपहिया व दुपहिया वाहनों में आग लगी है।  आग को बुझा दिया गया है। गनीमत यह है कि दमकल विभाग की टीम समय से मौके पर पहुंची। उसके  बावजूद भी आग ने विकराल रूप ले लिया। आकाश में धुएं का गुबार देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

हालांकि आग अन्य वाहनों और चौकी तक नहीं पहुंची। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस शरारती तत्वों के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं उन्होंने तो वाहनों में आग नहीं लगाई। पुलिस चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...