@ बुलंदशहर उत्तरप्रदेश
बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सामने आयी इस घटना ने समाज सहित रिश्तों को ही शर्मसार करके रख दिया है। यहां पर एक पिता ने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। ये मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
बुलंदशहर में एक महिला ने अपने पति पर उसकी ही 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिनों पहले वो अपने मायके गई हुई थी।
16 वर्षीय बेटी पिता के साथ घर पर ही रह रही थी। जब माँ अपने मायके से वापिस अपने ससुराल आई तो उसको बेटी ने जो खबर सुनाई तो उसके पैरों तले से जमीन निकल गई। बेटी ने बताया कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने अपने पति से विरोध जताया तो पति ने बेटी व पत्नी को बाल पकड़ कर खूब पीटा और मामले के बारे में किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
इसके बावजूद बीते 2 जून को महिला अपने खेत पर गई थी। इसी बीच आरोपित पति ने फिर से अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपित द्वारा किसी से बताने पर जान से मरने की धमकी देता हुआ मौके से चला गया। डरी सहमी नाबालिग पुत्री ने रोते विलखते अपनी मां को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके उपरांत हिम्मत जुटाते हुए महिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने मायके वालों को दी।
मामले की जानकारी के बाद महिला के मायके वाले पुत्री और मां को अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने स्याना कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।