@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
चुनावी लड़ाई जल, जंगल और जमीन और लोकतंत्र की लड़ाई है। चुनावी लड़ाई सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है। हम सभी जानते हैं यह मौलिक अधिकार के लिए लड़ाई है।
उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जोबा मांझी ने गुवा दौर में आए अपने 500 कार्यकर्ताओं एवं एक हजार आम लोगों के साथ बैठक कर कही । उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की लड़ाई हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। यह लड़ाई सिर्फ जोबा मांझी का नहीं है। यह लड़ाई गठबंधन की नहीं है। यह लड़ाई अपने हक की लड़ाई है। अपने पारंपरिक व्यवस्था को बचाना है। आप लोगों से अपील करते हैं कि यह जो चुनाव है यह जो लड़ाई है महा गठबंधन की लड़ाई है। 2019 में राज्य की सरकार बनी थी, राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री राज्यहित के लिए उन्होंने बहुत सारे ऐसे कार्य-योजना बनाया। कार्य-योजना को एक-एक जरूरतमंद एवं एक -एक गरीब लोग लाभान्वित हुए।
इसे षड्यंत्र के तहत देखा गया। तानाशाही के तहत हमारे नेता को जेल के अंदर डाला गया है। अतः अपने मान सम्मान को बचाने के लिए आगामी 13 मई को महागठबंधन की तीर धनुष छाप पर मोहर लगाकर महा गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी को जीत दिलाए। इस कार्यक्रम का दिशा निर्देशन झामुमो नेता तबारक खान एवं वृंदावन गोप की देखरेख में की गई।
प्रत्यासी जोबा मांझी के गुवा आगमन पर पूरा गुवा बाजार से राम मंदिर तक के जुलूस ने बारात का माहौल बना दिया ।झामुमों के वरीय नेता मो तबारक खान ने कहा कि गुवा में लोकसभा झामुमो प्रत्यासी जोबा माझी का तूफानी दौरा, गाजे -बाजे, पटाखे की अतिशबाजी,नृत्य गीत नारेबाजी से गुवा हुआ झामुमों की दिखा वर्चस्व साफ तौर से दिख रहा है। झामुमों को गुवा में कमसे कम 80 प्रतिशत मत मिलने जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जोबा माझी के पति देवेंद्र माझी 1980 से लेकर 1990 तक विधायक रहे थे। साम्यवादी विचारधारा के समर्थक देवेन्द्र माझी ने अपनी जिंदगी में जनप्रतिनिधियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनके आर्दशों को अपना जोबा मांझी संघर्ष कर पूरे लोकप्रियता के साथ आगे बढ़ रही है । उन्होने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवारों का जीवन सुगम बनाना,झामुमो की गारंटी। उन्होने प्रत्यासी जोबा माझी को तीर धनुष में वोट दे कर विजय बनाने हेतु ईवीएम में पार्टी 2 नंबर पर मतदान की अपील की ।
कार्यक्रम से पूर्व झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी का स्वागत हिरजीहाटिंग मे महिलाओं ने की। उसके बाद यह विशाल रैली मार्च करते हुए गुवा बाजार पहुंचे जहां झामुमो नेता तबारक खान एवं उसके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने रामनगर स्थित राम मंदिर के प्रांगण में राम लक्ष्मण एवं सीता तथा बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। ताकि इस लोस चुनाव में जीत हासिल कर सके। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन,रिमू बहादुर, गोवर्धन चौरसिया, कपिलेश्वर दोंगो सहित विभिन्न गांव के मुंडा मानकी एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।