@ देहरादून उत्तराखंड
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाए गए स्ट्रांगरूम का रूटीन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने महाराणा स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाए गए कन्ट्रोलरूम का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी अधिकारी सोनिका ने देर शाम चारधाम यात्रा के दृष्टिगत शिमला बाईपास रोड नया गावं पेलियों एवं महिला पालिटेक्निक सुधोवाला में बनाये विश्राम स्थल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को विश्राम स्थल पर सभी मूलभूत सुविधा यथा बिजली, पानी, शौचालय, टैन्ट आदि समुचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।