डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों का ऑन लाइन सलाद बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों का ऑन लाइन सलाद बनाओ प्रतियोगिताका आयोजन स्कूल की प्राचार्य उषा राय की अध्यक्षता में की गई। कक्षा एलजी से कक्षा पंचम तक के बच्चों ने डिजाईनिंग के सलाद बनाकर ऑनलाइन परोसते हुए अपना प्रदर्शन किया ।

बच्चों ने आयोजित ऑनलाइन सलाद बनाओ प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री खीरा, गाजर, मूली ,टमाटर,नींबू का प्रयोग कर डिजाइन दार प्लेट मे बनाकर सलाद को परोश कर दिखाया ।नन्हे मुन्ने बच्चोंकी आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों एवं बच्चों के साथ मददगार अभिभावको में एक विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया ।

साथ ही साथ उनके अंदर यह भावना जागृत हुई कि आपने खाने के साथ सलाद रूपी भोजन को भी अवश्य ग्रहण करेंगे । इस संदर्भ में स्कूल के प्राचार्या उषा राय ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने हेतु उनके अंदर पोषण युक्त भोजन के साथ-साथ सलाद खाने में अवश्य दिया जाना चाहिए ।यदि बच्चों को सलाद के बारे में जानकारी रहेगी तो वे निरंतर इसका उपयोग कर स्वस्थ रहेंगे।

आयोजित प्रतियोगिता में एलजी के बच्चों में एलकेजी के आयरा खान,अक्षय कुमार व अन्य का उम्दा प्रदर्शन देखा । विद्यालय के शिक्षकों में भास्कर चंद्र दास, ज्योति सिन्हा,मोनिका महंता, अनसूया मोहंती, अनीला एक्का श्रीपर्णा,अनीशा राय चौधरी, ज्योति गिरी व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों के साथ शामिल देखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...