ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

@ कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड :-

ग्रीन इंडिया मिशन योजना ग्रामीणो की आर्थिकी सुधारने और आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली को बढावा देने के लिए लगातार सराहनीय पहल कर रही है जिससे आत्मनिर्भर बनने की उम्मीदो पर पंख लगे है।

पौड़ी जनपद के विकास खंड द्वारीखाल के विपिन रावत सभागार में कृषिवन रिसर्व सेन्टर देहरादून के सहयोग तथा भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन और द हंस फाउंडेशन के सौजन्य से, वन पंचायत, वन समिति के सदस्यों, कृषको और ग्रामीणो को आजीविका संवर्धन, कृषि वनीकरण, वानकी क्षमता, पिरुल भण्डारन, मौन पालन, मशरुम, वानकी क्षमता विकास हेतु आजीविका बढाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल वीना राणा, उपप्रभागीय वनाअधिकारी

प्रशान्त हिन्दवाण, वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी, द हंस फांउडेशन के सीडीएस सतीश चंद्र बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियो का महिला समूह ग्वीन छोटा द्वारा स्वागत गीत गाकर अभिवादन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ने कहा आजीविका के क्षेत्र में ग्रीन इंडिया मिशन योजना वरदान साबित होगी रोजगार के क्षेत्र, कृषि प्रणाली को बढावा देने के लिए यह यह एक महत्वकाँक्षी योजना है।

उपप्रभागीय वनाअधिकारी प्रशान्त हिन्दवाण और वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने कार्यशाला में आये कृषको, ग्रामीणो, वन समितियो के सदस्यों को बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन योजना रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी और ग्रामीणो की आर्थिकी को बढावा मिलेगा। वन अनुसंधान केन्द्र झाझरा देहरादून के मशरूम विशेषज्ञ प्रवेश कुमार चौरासिया ने कृषको को मशरुम की विभिन्न प्रजाति के बारे में बताया पर्वतीय क्षेत्रों में ढिंगरी मशरुम बनाने की विधि बतायी इसके उत्पादन से रोजगार के अवसर बढेंगे।

ट्रेनर केशव शर्मा और निर्मल चौहान ने कृषि वानिकी तथा पिरुल भण्डार से उत्पाद होने वाले वस्तुओ की जानकारी दी जंगलो में पाये जाने वाला चीड की पत्ती पिरुल जिसकी कभी नकारात्मक तस्वीर थी वही पिरुल अब सुन्दर उत्पाद जैसे टोकरी झाडू राखी अन्य उत्पाद बनकर रोजगार प्रदान कर रहा है। इसके भन्डारण से वनाग्नी की घटना पर रोकथाम लगेगी। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने जयहरीखाल /मटियाली रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की और कहा वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी पर्यावरण संरक्षण, वनो की सुरक्षा में बेहतर काम कर रहे हैं जब से उन्होने यहाँ का कार्य भार संभाला तब से उन्होने वनो की फिजाँ बदली है उनके पर्यावरण प्रेम के प्रति उन्हें वनप्रेमी कहा जाता है।

इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन के मोटिवेटर नीलम रावत संगीता देवी अंजू रावत भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के जयहरीखाल रैंज के वन दरोगा हरक सिंह दानु ,रमेश गुसाँई, संजय कंडारी,चन्डीप्रसाद, प्रधान अर्जुन नेगी सतीश चंद्र रावत, सन्नो देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी सरपंच देवकिशोर नेगी, यशपाल सिह सहित सरला रावत, शकुन्तला देवी, मीनाक्षी देवी विभिन्न गाँवो से आये ग्रामीणो, कृषको ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English