ग्रेटर नोएडा ज़ेवर विधायक ने NPCL के अधिकारियों को दिए सख़्त न‍िर्देश

@ ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश

 ग्रेटर नोएडा ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिए NPCL के अधिकारियों को सख़्त न‍िर्देश, बोले- ग्रेटर नोएडा के देहात और शहरी क्षेत्र में गर्मियों में न हो बिजली संकट, अभी से शुरू करें तैयारी

26 मई 2024 को विधायक ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने कार्यालय पर ग्रेटर नोएडा देहात और शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुचारू किए जाने के उपायों और बदहाल हुई स्थिति पर चर्चा को लेकर NPCL के अधिकारियों के साथ बैठक की।

धीरेन्द्र सिंह ने विद्युत आपूर्ति को लेकर NPCL के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित भी किया। जनता की शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, जिसमें शहरी और देहात क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। बैठक में ग्राम लडपुरा, कासना, लुक्सर, घरबरा, डाढा, सेक्टर पी-3, स्वर्ण नगरी, पाई-3, घोड़ी बछेडा आदि ग्रामों और विभिन्न सेक्टरों के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सिंगल पॉइंट कनेक्शन दिए जाने पर भी जोर दिया।

 इस बैठक में NPCL के अधिकारियों ने पूर्ण आश्वस्त किया कि NPCL का एक बिजली घर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में शुरू हो चुका है, जिससे हम 50 एमवीए क्षमता का उपयोग विद्युत आपूर्ति के लिए करने जा रहे हैं तथा बहुत जल्द अन्य बिजली घर भी सुचारु कर दिए जाएंगे, जिससे पीक सीजन में हम देहात और शहरी क्षेत्र के लोगों को विद्युत सप्लाई दे पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...