@ बिजनौर उत्तर प्रदेश
बिजनौर के धामपुर में सिपाही अजीत कुमार को गोली लगने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए सिपाही अजीत कुमार निवासी बुलंदशहर और उसके दोस्तों जुनैद, जुबेर और कासिम को अरेस्ट कर लिया है। गर्लफ्रेंड को डराने के लिए सिपाही ने दोस्तों से खुद पर गोली चलवा दी।
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सिपाही अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय पहले बिजनौर जिले के धामपुर थाने में तैनात था।
इस दौरान वह लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। किसी बात पर संबंध बिगड़ने के कारण अजीत की उससे शादी नहीं हो पाई।
लड़की के भाई ने अजीत के खिलाफ धामपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। फिर भी वह उससे शादी करना चाहता था।
इस वारदात के पीछे लड़की को इंप्रेस करना और परिवार को फंसाना रहा। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सिपाही समेत उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।