@ रांची झारखंड
सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा खोरा, अरमई एवं वृन्दा पंचायत स्थित पंचायत स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अंचल अधिकारी, पंयायत सेवक, मुखिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
सर्वप्रथम उपायुक्त ने खोरा स्थित पंचायत स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बने पुस्तकालय के संचालन को अविलंब शुरू करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने, साफ सफाई करने सहित पुस्तकालय में किताबों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने न्यूज़पेपर उपलब्ध कराने की भी बात कही।
पंचायत स्तरीय पुस्तकालय भवन निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य जिले के दूर दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों व बच्चों के लिए पढ़ने हेतु सुविधा प्रदान किया जा सके एवं विद्यार्थियों को अपने नजदीकी पंचायत स्तर के पुस्तकालय में जाकर बिना किसी शुल्क के एक शांतिप्रद माहौल में ज्ञान अर्जित करने का मौका मिल सके।जिसके लिए उपायुक्त ने गांव के बच्चों को जागरुक कर पुस्तकालय में आने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने अरमई पंचायत स्थित पंचायत स्तरीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। अरमई पंचायत के पुस्तकालय में दीवाल में पड़े सीलन को मुखिया द्वारा बनवाने का निर्देश दिया गया वहीं पुस्तकालय में ज्ञानवर्धी विषयों का दीवाल लेखन एवं सौंदर्यीकरण कराने की बात कही।पंचायत मुखिया को मुख्य रूप से जिम्मेदारी देते हुए वहां के विद्यार्थियों को पुस्तकालय में आने के प्रति प्रेरित करने की बात कही। इसके पश्चात उपायुक्त ने वृंदा पंचायत स्थित पंचायत स्तरीय पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया जहां सभी महत्वपूर्ण प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिया गया।