@ रतिया हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की दो दिन में 2 बार जुबान फिसली है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। हुआ ये है कि शुक्रवार को रतिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों को उपद्रवी कह दिया।
इसके बाद फरीदाबाद में भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश में लोगों को फोन पर धमकी देने वाले किडनैपरों को दी जाने वाली वॉर्निंग में आग्रह कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के फरीदाबाद NIT विधायक नीरज शर्मा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि गुंडों से आग्रह नहीं सख्त कार्रवाई की जाती है। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा मंच से दिए बयान पर बोलते हुए कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा है कि जब प्रदेश का मुखिया ही गुंडे बदमाशों से आग्रह करेगा तो आम जनमानस की क्या स्थिति होगी। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि साढ़े नौ साल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आग्रह करते रहे और अब नवनियुक्त मुख्यमंत्री भी उन्हीं की राह पर चलने लग गए हैं।
एक प्रदेश का मुख्यमंत्री आग्रह करें, कितनी शर्म की बात है। मुख्यमंत्री को चाहिए तुरंत ऐसे अपराधी गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रतिया में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के विरोध पर कहा कि पीछे भी हमारे उपद्रवी किसान जो आंदोलन कर रहे हैं। उन सबसे वार्ता करने के लिए सरकार ने मंत्रियों को भी भेजा है। अब भी सरकार उनसे वार्ता कर रही है। सरकार किसानों की हितैषी है, दुश्मन नहीं।
फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा में जो लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं उन लोगों से भी आग्रह है कि जो लोगों को फोन पर धमकी देते हैं, वह अपने में सुधार कर लें। नहीं तो ये सुधार भी हम ही करेंगे और कोई नहीं करेगी। ये मंच से मैं ये बात कह रहा हूं।रतिया थाना में मुख्यमंत्री के खिलाफ किसानों ने शिकायत दी है। किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने अपने बयान में किसानों को बताया उपद्रवी बताया है। रतिया रैली में खाली कुर्सियों दिखाने पर पत्रकार के खिलाफ दी गई शिकायत को लेकर भी किसानों ने रोष जाहिर किया है।
Your means of describing everything in this paragraph is really nice, every one can simply know it, Thanks a lot https://chefthierry.ca/desserts/