@ कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड
हरे भरे वृक्षो और प्रकृति के नैसगिर्क सौन्दर्य से सुसज्जित उत्तराखंड के वनो सुन्दरता सारे देश में जानी जाती है। लेकिन गर्मीयों में विकराल रुपी आग से वनो को क्षति पहुँचती है। आग की ज्वाला से वनो को बचाने के लिए भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन जागरुकता रथ के माध्यम से ग्रामीणो को जागरूक कर रही हैं।
इसी के तहत भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन का जागरूकता रथ जयहरीखाल के विकास खंड के दुधारखाल, खैरासेण, कांडाखाल, चुंडयी, सिसल्डी पहुँचा ।जागरुक रथ के माध्यम से आमजनो को आग के दुष्परिणामो के बारे मे बताया गया और जंगलो को आग से बचाने के लिये ग्रामीणो, जनप्रतिनिधियो, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,महिला मंगल दल से लेकर आम जनो को जोडने का काम किया जा रहा है।
प्रभागीय वना अधिकारी भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन स्पर्श काला ने बताया कि जागरुक रथ के जरिये अधिक से अधिक लोगो को वनो के महत्व समस्त वन प्राणियों रक्षा के बारे में अवगत कराना है।
उन्होने कहा अगर हम आग से वनो की रक्षा नहीं करेंगे तो वनाग्नि हरे भरे जंगलो को काला पहाड़ बना देगी। जिससे मानव जीवन कभी सुखमय नहीं हो सकता है और कहा जंगल पेड ही नहीं एक व्यवस्था है जिससे जलधाराओ, शुद्बहवा,जैवविविधता का जन्म होता है। इसलिए उन्होने सभी जिम्मेदार नागरिको, जनप्रतिनिधियो, आम जनता से वनाग्नि को रोकने की अपील की ताकि मानव जीवन खुशहाली आयेगी।