जन आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगा लोक कल्याणकारी बजट : जोगाराम पटेल

@ जयपुर राजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में हर वर्ग हर तबके के लिए सौगातें दी हैं। बात चाहे मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वितों के घरों पर निशुल्क सोलर प्लांट्स लगाकर प्रतिमाह 150 यूनिट्स निशुल्क बिजली हो या फिर सवा लाख युवाओं के रोजगार के सपने को साकार करने का संकल्प, महिला, युवा, किसान तथा गरीब को समर्पित बजट में सभी वर्गों को संबल दिया गया है, जिससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रूप मिल सकेगा। प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाला बजट ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह कहना है जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का।
पटेल ने यह बात शनिवार को जिला कलक्ट्रेट  में सांसद मंजू शर्मा के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के तहत लगभग 12 हजार 50 करोड़ रुपये के कार्य शहरी क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेंगे वहीं, 35 लाख से अधिक किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण किसानों के लिए बड़ी राहत वाल फैसला साबित होगा।
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छाशक्ति हमने संकल्प पत्र में अभिव्यक्त की थी, उन वादों को पूरा करने के मजबूत इरादों की झलक इस बजट में देखने को मिली है। राजस्थान सरकार का लोक कल्याणकारी बजट जयपुर की तस्वीर में विकास के रंग भरेगा। एक ओर मेट्रो और एलिवेटेड रोड से जयपुर का संरचनात्मक ढांचा मजबूत होगा तो वहीं, नवीनत बजट के प्रावधान जयपुर की विश्व प्रसिद्ध विरासत के संरक्षण में मील का पत्थर साबित होंगे।
मंजू शर्मा ने कहा कि फागी के मोहनपुरा एवं बस्सी के बांसखोह में नवीन औद्योगिक क्षेत्र से ना केवल जिले में निवेश की संभावनाएं बढ़ाएंगे बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने का भी काम करेंगे। सांगानेर में नवीन महाविद्यालय एवं कोटखावदा में नवीन कन्या महाविद्यालय से युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करेंगे।
शनिवार को जयपुर जिले की प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने कलक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के लिए आवश्यक भूमि आवंटन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए साथ ही जिन घोषणाओं के लिए भूमि की आवश्यकता नहीं है उनके त्वरित क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी हर संभव प्रयास सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, नगर निगम जयपुर हैरिटेज अरुण कुमार हसिजा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजेश्वर सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनीता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) कुंतल विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) देवेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मुकेश कुमार मूंड, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दूदू) गोपाल परिहार सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...