खेल विभाग ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया

@ नई दिल्ली

खेल विभाग ने 17 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान, 2024 का शुभारंभ किया, जिसका समापन 2 अक्टूबर, 2024 को होगा। यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। एसएचएस 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” में देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी का समावेश है। इस अभियान के तीन प्रमुख स्तंभ हैं-

  • श्रमदान के जरिए संपूर्ण स्वच्छता – इसका उद्देश्य श्रमदान गतिविधियों के जरिए विशिष्ट लक्ष्य इकाइयों में परिवर्तन और समग्र स्वच्छता सुनिश्चित करना है।
  • स्वच्छता की भागीदारी – यह विभिन्न भागीदारी गतिविधियों के जरिए स्वच्छता से जुड़े प्रयासों के बारे में जागरूकता एवं हिमाaयत के माध्यम से सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।
  • सफाई मित्र सुरक्षा शिविर: इसके तहत सफाई मित्रों को सम्मानित एवं लाभान्वित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रावधान है।

एसएचएस-2024 अभियान में, खेल विभाग और इसके अंतर्गत आने वाले संगठन, अर्थात् भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय , राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी, राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान एसएचएस-2024 के उद्देश्य को हासिल करने हेतु पखवाड़े के दौरान प्रत्येक नागरिक, समुदाय और संगठन का व्यापक जुड़ाव एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर साथ-साथ काम कर रहे हैं।

खेल विभाग और उसके संबंधित संगठन 14 सितंबर, 2024 से विभिन्न जागरूकता और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें देश भर में बड़े पैमाने पर श्रमदान, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण अभियान, अभियान की पूरी अवधि के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...