@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड
गुवा के कल्याण नगर स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में रविवार देर शाम को किशोर संघ सपोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस खेल मिलन समारोह 2024 के आयोजन हेतु बैठक किया गया।
बैठक किशोर सघ स्पोर्टिंग क्लब आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सीरीप हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।। उपाध्यक्ष सीरीप हांसदा ने बताया कि यह आयोजन पिछले 35 वर्षों से किया जा रहा है। साथ स्वतंत्रता दिवस खेल मिलन समारोह 2024 के आयोजन को लेकर बैठक में मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धाओं एवं कमिटी के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
जिससे अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय एवं पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष में सीरीप हांसदा एवं समीर हलधर बने, सचिव में दिनेश नाग व रामनाथ समद को बनाया गया। सह सचिव में विजय कुमार दास व जीवन हंसदा बने। कोषाध्यक्ष गणेश मिश्रा एवं लक्ष्मण तांती को बनाया गया।सह कोषाध्यक्ष में शेख जावेद एवं विलय डुंगडुंग को बनाया गया।
इस दौरान इस मौके पर मुरली हेंब्रम, तुलसी सांडिल, अनूप तिर्की, अनीश पान, मनीष वर्मा, रजनीश केसरी, प्रवीण नाग, मोहम्मद सोनू, किशन दास, दिनेश झा, मोहम्मद मोनू, सनातन हो, प्रदीप नाग,अनुरेश बरुवा, मोहम्मद अनीस सहित अन्य मौजूद थे।