@ भोपाल मध्यप्रदेश
जनजातीय जीवन, देशज ज्ञान परम्परा और सौन्दर्यबोध एकाग्र मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की स्थापना के ग्यारहवें वर्षगाँठ समारोह का ’महुआ महोत्सव’ के रूप में शुभारंभ हुआ। मंत्री शाह ने कहा कि ‘महुआ महोत्सव’ जनजातीय संस्कृति,कला और व्यंजनों से परिचित कराने का प्रयास है।
जनजातियों के सामाजिक जीवन-शैली और अनुभव को वास्तविक बनाने के लिए बड़े बड़े आर्किटेक्ट के बजाय जनजातीय कलाकारों ने संग्रहालय स्वयं अपने हाथों से बनाया गया है। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने दीप प्रज्जवलित कर 5 दिवसीय महोत्सव का मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में शुभारंभ किया। मंत्री शाह ने प्रदेश और देश के संस्कृति प्रेमियों और पर्यटकों को जनजातीय संग्रहालय आने के लिए आमन्त्रित किया।
मंत्री शाह ने संग्रहालय में नव-निर्मित जनजातीय आवास एवं लौह शिल्प का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर संचालक, संस्कृति संचालनालय एन पी नामदेव एवं निदेशक, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी डॉ. धर्मेंद्र पारे, जनजातीय संग्रहालय संग्रहाध्यक्ष अशोक मिश्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके पहले महोत्सव में दोपहर 2 बजे से शिल्प एवं व्यंजन मेला, बच्चों के लिए कठपुतली प्रदर्शन एवं जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियाँ संयोजित की गई।
जनजातीय समुदाय की जीवन शैली को समझने और उसे करीब से देखने के लिए प्रदेश की प्रमुख जनजातियों गोण्ड, भील, बैगा, कोरकू, भारिया, सहरिया और कोल के सात आवास बनाए गए हैं। इन घरों में जनजातियों के परिवार रहेंगे। इन आवासों के माध्यम से दर्शक और पर्यटक को जनजातीय समुदायों के व्यंजन और उनकी कला को देखने का अवसर भी मिलेगा। इन आवास में अनाज रखने की कोठी, खाट, रोज उपयोग में आने वाली सामग्री और रसोई विशेष रूप से रखी गई है।
मध्यप्रदेश की लगभग सभी जनजातियों में यह मान्यता है कि कभी इस सृष्टि में जल प्रलय हुआ था। जल से धरती को निकालने के लिए महादेव ने कौए से कहा कि मिट्टी खोज कर ले आओ। कौआ उड़ता हुआ धरती की खोज में भटकता रहा। उसे केंचुए की याद आई कि उसके पास तो मिट्टी अवश्य होगी। कौए ने केकड़े से मिट्टी लाने को कहा। केकड़े ने केंचुए से मिट्टी लेकर कौए को दी। कौए ने वह मिट्टी महादेव को सौंपी। महादेव ने उस मिट्टी का गोला बनाकर जल के ऊपर रख दिया, वह मिट्टी ही यह धरती है, फिर धरती पर जीवन आया। सबसे पहले मछली के रूप में, फिर पेड़ और पौधे। इन्हीं पेड़ और पौधों से सारा संगीत और नृत्य उपजा। इसी प्रकृति की गाथा को केन्द्र में रखकर लौह शिल्प का प्रदर्शन किया गया है।
महोत्सव के पहले दिन सु स्वाति उखले एवं साथी, उज्जैन और अजय गांगुलिया एवं साथी, उज्जैन द्वारा मालवा लोक संगीत की प्रस्तुति दी गई। दूसरी प्रस्तुति वीरांगना रानी दुर्गावती नृत्य-नाटिका रामचंद्र सिंह, भोपाल के निर्देशन में संयोजित की गई। प्रस्तुति का आलेख योगेश त्रिपाठी, रीवा द्वारा किया गया है। नृत्य-नाटिका में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए महारानी दुर्गावती का बलिदान, साहस और पराक्रम की गाथा प्रदर्शित की गई।
शिल्प मेले में दोपहर 2 बजे से विभिन्न राज्यों के शिल्पों के प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। मेले में पांच राज्यों के पारंपरिक शिल्पियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें बांस, धातु, कपड़ा, ज्वैलरी, खराद एवं अन्य शिल्प शामिल हैं। वहीं व्यंजन मेले में भी मध्यप्रदेश के साथ ही गुजरात, उड़ीसा, मणिपुर के व्यंजनकारों द्वारा सुस्वादु व्यंजनों का प्रदर्शन सह-विक्रय किया जा रहा है।
महुआ महोत्सव अंतर्गत 7 से 10 जून, 2024 तक प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से मध्यप्रदेश के लोक संगीत के साथ-साथ गुजरात, तेलंगाना, उड़ीसा एवं मणिपुर राज्यों की विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ संयोजित की जायेगी।
महोत्सव के प्रतिदिन कार्यक्रम का विवरण
07 जून, 2024
बुन्देलखण्ड का लोक संगीत
गुजरात राज्य की नृत्य प्रस्तुतियाँ
मीर इमरान हुसेनभाई एवं साथी द्वारा सिद्धि धमाल नृत्य
भीखा राणा बाजा एवं साथी द्वारा होली हुडो रास नृत्य
मिती हसमुखराय भट्ट एवं साथी द्वारा मणियारो रास नृत्य
सेवक ध्वनि उद्यन एवं साथी द्वारा ढोलोराणो/टिटोडो नृत्य
8 जून, 2024
बघेलखण्ड का लोक संगीत
ओड़िसा राज्य की नृत्य प्रस्तुतियाँ
हरिपदा मोहंता एवं साथी द्वारा छाऊ नृत्य
राजेन्द्र महापात्रा एवं साथी द्वारा शंखध्वनि नृत्य
चन्द्रमणि प्रधान एवं साथी द्वारा गोटीपुआ नृत्य
गौरांग नायक एवं साथी द्वारा पाइका नृत्य
09 जून, 2024
निमाड़ का लोक संगीत
तेलंगाना राज्य की नृत्य प्रस्तुतियाँ
कुंता सदैया एवं साथी द्वारा ओगूढोलू नृत्य
पापा राव एवं साथी द्वारा कोमूकोया नृत्य
पी. वाणी एवं साथी द्वारा बोनालू नृत्य
राजू गक्कुला एवं साथी द्वारा लम्बाड़ी नृत्य
10 जून, 2024
1. मणिपुर राज्य की नृत्य-गायन प्रस्तुतियाँ
नामीराकपम टिकेन एवं साथी, मणिपुर द्वारा मणिपुर लोक संगीत, लाई हरोबा, थांग-टा, पुंग चोलम, ढोल ढोलक चोलम, बसंत रास)
मध्यप्रदेश की जनजातीय नृत्य प्रस्तुतियाँ दोपहर 02 बजे से
06-07 जून, 2024
– गोण्ड जनजातीय ठाट्या नृत्य
अविनाश धुर्वे एवं साथी-बैतूल
– कोरकू जनजातीय गदली-थापटी नृत्य
महादेव बैठे एवं साथी-बैतूल
08-09 जून, 2024
– गोण्ड जनजातीय गुदुमबाजा नृत्य
लामूलाल धुर्वे एवं साथी-अनूपपुर
– बैगा जनजातीय करमा, घोड़ीपैठाई, परधौनी नृत्य
अर्जुनसिंह धुर्वे एवं साथी-डिण्डोरी
10 जून, 2024
– सहरिया जनजातीय लहंगी नृत्य
रामलखन आदिवासी एवं साथी-श्योपुर
– भील जनजातीय भगोरिया नृत्य
मनीष सिसोदिया एवं साथी-धार
Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good
results. If you know of any please share. Many thanks! You
can read similar art here: Eco blankets
Hey! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Kudos! You can read similar
article here: Code of destiny
I’m extremely inspired along with your writing skills as well as with the layout to your blog. Is that this a paid topic or did you modify it your self? Anyway stay up the nice quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one today. I like prajatoday.com ! I made: Stan Store