@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने संत कबीरदास जी के 626वें प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना को धरातल पर उतारते हुए गरीब व्यक्ति को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए कई घोषणाएं की।
इन घोषणाओं में मुख्यतः गोहाना में संत कबीर के नाम से चौक का निर्माण, गोहाना धानक शिक्षा सभा को लाइब्रेरी व लंगर हाल का निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की राशि, भूमि उपलब्ध होने पर रोहतक-जींद रोड पर बाईपास का निर्माण और सरकारी नौकरियों में बैकलॉग को जल्द पूरा किया करना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार संत कबीर दास की शिक्षाओं व दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज के हित में काम कर रही है। गरीब व्यक्ति को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं।
Your means of describing the whole thing in this post is really pleasant, all be able to without difficulty be aware of it, Thanks a lot https://www.lescaledetente.com/pilates-ou-yoga-quest-ce-qui-me-convient-le-mieux/