@ सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) झारखंड
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा चाईबासा शहर के महादेव कालोनी,गुटुसाई,तुरिटोला, स्व. राधे सम्बरूई के मुहल्ले में जाकर जनता जनसम्पर्क कर कहा कि मोदी ने चाईबासा में हुई जनसभा में मुद्दाविहीन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी वालों के झूठ का पर्दाफाश किया ।
जिससे घबड़ाये उनके मुख्यमंत्री को आज सूझ ही नही रहा था कि वे क्या कह कर अपने पार्टी पर लगे दागों पर जनता को सफाई दें,फिर वही पुरानी झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का कुटिल प्रयास ये कर रहें हैं।
गीता कोड़ा ने जनता को बताया कि मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासियों,पिछड़ी जातियों के आरक्षण में,संविधान बदलने पर कोई कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार ने नही किया,वे चाईबासा में मेडिकल कालेज बनवा रहें हैं, जिससे यहां के बच्चे डॉक्टर बन सके,एकलब्य विद्यालय बनवा रहें है ,जहाँ बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य बना सकें,ऐसी मोदी अनेकों विषयों पर कहा जिससे गरीबों,सभी वर्गों के लोंगों की भला हो रही है।
गीता कोड़ा ने जनता से कहा कि ऐसे सबके चिंतक,देश को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने वाले मोदी जो चाईबासा आकर जनता से मुझे जिताने का आह्वाहन किये,उन्ही मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
गीता कोड़ा ने कहा की विरोधियों की बहकावे में नही फंसना है और बटन नंबर 1 के कमल फूल निशान में बटन दबा कर अपना बहुमूल्य वोट आप सभी मोदी को दें ।
Introduction: The ketogenic diet has gained immense popularity in recent years due to its potential for weight loss and numerous health benefits.
As a result, many people have turned to dietary supplements to
enhance their ketogenic experience.
Feel free to surf to my website :: Activlife Keto Ingredients
Your method of explaining the whole thing in this piece of writing is actually good, every one can easily be aware of it, Thanks
a lot https://telegram.me/s/ventilation_residentiel
Hello, this weekend is nice in favor of me, as this occasion i
am reading this wonderful educational paragraph here at my
residence.