प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों ने फूलो से खेली होली ,पानी बचाने का दिया संदेश

@ ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में इस बार होली रंगपंचमी के अवसर पर फूलबाग स्थित प्रेस क्लब परिसर में शनिवार 30 मार्च को होली मिलन और पत्रकार कवि सम्मेलन फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। देश के ख्याति प्राप्त कवि मदन मोहन दानिश , कवित्री मुक्ता सिकरवार गायक नरेंद्र कांटे ने टीम के साथ फाग गीत,गज़ल से समा बांधा।

फाग महोत्सव में पत्रकारो ने फूलों से होली खेल कर शहर की जनता को पानी बचाने का संदेश दिया । इस मौके पर पत्रकारों ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया ।

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्यक्ष राज दुवे कार्यक्रम सयोजक मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा व्यवस्थापक जिलाध्यक्ष दीपक तोमर प्रवीण दुवे,राम किशन कटारे फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल ,रवि उपाध्याय ने आमंत्रित कवियों का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट,राकेश अचल,सुरेश दंडोतिया,असद कुरेशी , विनय अग्रवाल,सुमन सिकरवार , ए वी दुबे, बसंत परासर,यादवेंद्र कटारे, राजीव अग्रवाल, दिनेश राव ,आनंद त्रिवेदी,ब्रजराज तोमर ,रवि शेखर , आनंद दंडोतिया,श्याम श्रीवास्तव, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विनोद शर्मा , मनोज चौबे , अरविंद चौहान,रमन शर्मा, विक्रम भदौरिया, उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ,जनसंपर्क अधिकारी हितेंद्र भदौरिया , सहित दो सैकड़ा से अधिक पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...