@ देहरादून उत्तराखंड :
बड़ोंवाला स्थिति नि. पार्षद बीना रतूडी के आवास पर ध्यानी जी की बैठक हुई, इसमें संगीता मिश्रा, हेम चंद, देवेश्वरी रावत, दीपा, राजेन्द्र ममगांई, कांता बिष्ट, सुमन वर्मा, संजय दास, वीरेंद्र सजवान, इंद्र सिंह साही, विजय पाल, बलेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश ध्यानी
आदि उपस्थित रहे।
दूसरी सभा मोहबेवाला के आशारोड़ी में हुई। पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र के आवास पर आहूत सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति हुए। पुलिया और गली की सड़क के संबंध लोगो ने ध्यानी जी से वार्ता की, यहाँ पर पूर्व प्रधान सुशीला देवी, पूर्व पंचायत सदस्य संजय कुमार, कुर्वान अली, सुशीला, गीता, कल्पना, आशा, शशि, सुरेंद्र कुमार, हर सिंह धामी, वीरेंद्र सजवान, इंद्र सिंह साही, विद्या दत्त जोशी, अनू पंत, आदि उपस्थित थे।