पुलिस के ऋषिकेश एम्स में फिल्मी अंदाज में इमरजेंसी से दौड़ाई जीप

@ ऋषिकेश उत्तराखंड

एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इमरजेंसी से जीप दौड़ा दी।

पुलिस की इस कार्रवाई का यह वीडियो खूब चर्चा में है। एम्स ऋषिकेश के इतिहास में ऐसी पहली घटना घटी, जिससे हर कोई हैरान है। पुलिस का वाहन चैथी मंजिल के वार्ड में अचानक घुस गदरसअसल, एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर ने ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक से छेड़खानी की। घटना से जेआर व एसआर आक्रोशित हो गए और आरोपी को गिरफ्तार कर उनके सामने से ले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस को आरोपी को अभिरक्षा में लेने के लिए करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

एम्स प्रशासन ने चिकित्सक को निलंबित कर दिया है। मरीजों के बेड के बीचों-बीच से गति से पुलिस का वाहन गुजरा। जिससे यहां मरीजों में हड़कंप मच गया।घटना सोमवार शाम सात बजे की है। बताया जा रहा है कि जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में दो महिला चिकित्सक व एक पुरुष चिकित्सक के साथ ही एक पुरुष नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार मौजूद आरोपी है कि उसने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप पर अनुचित मैसेज भी भेजे।

इतना ही नहीं आरोपी ने फांसी लगाने संबंधी स्टीकर भेजकर मानसिक उत्पीड़न और डराने का प्रयास भी किया। पीड़ित महिला चिकित्सक ने इस संबंध में सोमवार देर शाम ही एम्स प्रशासन के साथ पुलिस चैकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक को छेड़ने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...