राम मंदिर दर्शन की गाइडलाइन जारी

@ अयोध्या उत्तरप्रदेश

आप भी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का प्लान बना रहे हैं । तो इस खबर को ज़रूर पढ़ लीजिये क्योंकि रामलला के दरबार में 15 से 18 अप्रैल तक VIP दर्शन पर रोक रहेगी। ट्रस्ट ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है ,कि सोमवार से चार दिनों तक VIP दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी। जिन लोगों ने 15 से 18 अप्रैल के बीच के VIP पास बनवाए हैं, उनके पास भी निरस्त माने जाएंगे। मतलब साफ़ है कि भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रस्ट ने ये बड़ा फैसला किया और नई गाइडलाइंस जारी की है।

 चैत्र शुक्ल सप्तमी यानी आज से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसी को देखते हुए राममंदिर ट्रस्ट ने VIP दर्शन पर रोक लगा दी है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपील की है कि इन तिथियों पर VIP प्रोटोकाल धारक अयोध्या न आएं। भीड़ में VIP दर्शन कराना संभव नहीं होगा। पहले से बने विशिष्ट व सुगम पास 18 अप्रैल तक मान्य नहीं होंगे। ऐसे में पास धारकों को भी VIP सुविधा नहीं दी जाएगी।

रामजन्मोत्सव को लेकर राममंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। रामजन्मभूमि पथ पर 80 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। पथ पर जर्मन हैंगर लगने की वजह से कुछ कैमरे दूर के ही दृश्यों को कैद कर पा रहे हैं। ऐसे में नजदीकी दृश्यों को भी कैद करने के लिए अतिरिक्त कैमरे लग रहे हैं। पथ पर करीब 50 स्थानों पर वॉटर कूलर भी स्थापित कराए जा रहे हैं।

रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव को लेकर मंथन चल रहा है। रविवार को ट्रस्ट व पुलिस अधिकारियों के बीच परिसर में बैठक हुई। तय हुआ है कि रामलला के दर्शन अवधि में 16 अप्रैल से बदलाव किए जाएगा। पहले 15 अप्रैल से दर्शन अवधि में बदलाव किया जाना था, लेकिन श्रद्धालुओ की संख्या अभी बहुत कम है। इसलिए दर्शन अवधि में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए 16 अप्रैल से मंदिर को 20 घंटे खोलने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...