सिंहभूम से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

सिंहभूम से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया । उन्होंने दो सेट में पर्चा दाखिल किया ।पर्चा दाखिल करने से पहले गीता कोड़ा ने गितिलिपि के देसाउली मंदिर में पूजा-अर्चना की । पूजा अर्चना करने के बाद गीता कोड़ा गांधी मैदान पहुंचीं ।

वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे । यहीं से जुलूस की शक्ल में भाजपा नेता और कार्यकर्ता खूंटकटी मैदान पहुंचे । इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गए । दोपहर 1. 40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया ।

उस अवसर प्रत्यासी गीता कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी चुनाव लड़े या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इन सब पर मोदी सरकार की 10 साल की गारंटी भारी पड़ेगी ।निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के समक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद प्रत्यासी गीता कोड़ा ने कहा कि चुनावी एलान-ए-जंग अब शुरू हुआ है ।अब पूरी तरह खुलकर चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं ।

कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बिखराव होने पर भी गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग उन्हें इस बार भी संसद में भेजने का काम करेंगे ।इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, गीता बलमुचू,जिलाध्यक्ष संजू पांडे सहित नोवामुंडी,जगन्नाथपुर, गुवा, किरीबुरु, बड़ाजामदा चाईबासा व अन्य स्थानो के काफी संख्या नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे ।

6 thoughts on “सिंहभूम से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने सोमवार को पर्चा दाखिल किया

  1. You really make it seem really easy with your presentation however I to find this topic to be really
    something which I feel I might by no means understand.
    It sort of feels too complicated and extremely large for me.

    I am taking a look ahead for your next publish, I’ll attempt to get the grasp of
    it! Escape room

  2. I would like to thank you for the efforts you have put in penning this site. I’m hoping to see the same high-grade content by you in the future as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my own, personal blog now 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...