सिरोही जिले के मामावली से वाडेली को जोडने वाली नवनिर्मित डामरीकरण सड़क का हुआ लोकार्पण

@ जयपुर राजस्थान

पंचायतीराज, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सोमवार को सिरोही जिले के मामावली से पुरानी वाडेली डामरीकरण का लोकार्पण किया।
इस अवसर  पर पंचायतीराज राज्य मंत्री ने सड़क के लोकार्पण पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे एक सुखद पल बताया साथ ही ग्रामीणों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर होने की बात कही। उन्होंने आमजन की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत सरतरा के राजस्व ग्राम मामावली में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मामावली से वाडेली को जोडने वाली नवनिर्मित डामरीकरण सड़क से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। जिसकी लम्बाई 7 किलोमीटर है और स्वीकृत राशि 350 लाख रूपये है।
राज्य मंत्री देवासी एवं सांसद चौधरी ने की जनसुनवाई—
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी ने रविवार शाम सर्किट हाउस में आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान राज्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए फोन पर ही कर दिए जिस पर परिवादियों ने खुशी व्यक्त की। इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों से आए परिवादियों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से राज्यमंत्री एवं सांसद को अवगत करवाया।

5 thoughts on “सिरोही जिले के मामावली से वाडेली को जोडने वाली नवनिर्मित डामरीकरण सड़क का हुआ लोकार्पण

  1. It’s the best time to make some plans for the longer term and it is time
    to be happy. I’ve learn this submit and if I may I desire to recommend
    you few fascinating issues or advice. Perhaps you could write next articles relating to this article.
    I want to learn even more issues approximately it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...