@ जयपुर राजस्थान
सोमवार को सचिवालय में स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन के वाइस प्रेसीडेंट प्रथम भल्ल ने विश्व रिकॉर्ड का सटिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में आयोजित सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इस आयोजन के सुव्यवस्थित प्रबंधन में सजगता और जिम्मेदारी से भूमिका निभाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की भी सराहना की।