@ हरिद्वार उत्तराखंड
भाजपा के तमाम नेता पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे दिख रहे हैं। मदन कौशिक और उनके समर्थक खूब पसीना बहा रहे हैं, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके समर्थक भी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं, लेकिन डा. निशंक व उनके समर्थक अभी तक नदारद हैं।
इस मुद्दे पर जब मदन कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। वह कहीं और काम कर रहे होंगे। उन्होंने कहा भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।