वित्त वर्ष 2024-25 में जनवरी, 2025 तक भारत सरकार की मासिक लेखा समीक्षा

 

@ नई दिल्ली : जनवरी, 2025 तक भारत सरकार का मासिक लेखा समेकित कर इसकी रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई है। इसके मुख्य अंश निम्नलिखित हैं:-भारत सरकार को जनवरी, 2025 तक कुल प्राप्तियों में 24,00,412 करोड़ रुपये (वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान का 76.3%) प्राप्त हुए हैं, जिनमें 19,03,558 करोड़ कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध कर ), 4,67,630 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 29,224 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा कर हिस्से के हस्तांतरण के तौर पर राज्य सरकारों को 10,74,179 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2,53,929 करोड़ अधिक है।

इस दौरान भारत सरकार द्वारा कुल व्यय 35,69,954 करोड़ रुपये ( वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान का 75.7%) रहा  जिनमें 28,12,595 करोड़ रुपये राजस्व खाते और 7,57,359 करोड़ रुपये पूंजी खाते में हुए। कुल राजस्व व्यय में से 8,75,461 करोड़ रुपए ब्याज भुगतान में तथा 3,37,733 करोड़ रुपए प्रमुख सब्सिडी में खर्च हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...