@ कमल उनियाल द्वारीखाल उत्तराखंड
जंगलो से हमे क्या कुछ नहीं मिलता साँस लेने की ताजी हवा, शीतल जलधारा हमारी जिन्दगी कैसी होगी यह उस देश के जंगलो पर निर्भर करता है। जंगल सुरक्षित रहेगा मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।
अब जंगलो की मुश्किले बढ रहे हैं। आग के मामले थम नहीं रहा है। कुछ मानव जनित गलती कुछ असामाजिक तत्वो के आगजनी की घटना से वन विभाग अब सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।
जयहरीखाल विकास खंड के निकटवर्ती क्षेत्र में इस सप्ताह दूसरी बार आगजनी की घटना देखने को मिली। विकास खंड के नजदीकी क्षेत्र समखाल और डिग्री कॉलेज के पास आगज़नी की घटना हुयी इससे पहले आग भयानक रुप लेती जहयरीखाल रैंज के रैंज अधिकारी विशन दत्त जोशी और साथी वनकर्मियो ने आग के तांडव से जुझते हुये आग पर बडी घटना होने से बचाया और आग को काबू किया।
प्रभागीय वनाअधिकारी भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन स्पर्श काला और वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियो, स्थानीय ग्रामीणो, स्कूली छात्रों, राहगीरो, बकरीपालको, स्थानीय महिलाओं से करवद्ध और मार्मिक अपील की वे वनाग्नी को रोकने के लिए विभाग का सहयोग करे और बताया कि अगर कोई असामाजिक व्यक्ति आग लगाते दिखाई दे तो तुरन्त विभाग को सूचित करे। आग लगाने वाले शरारती तत्वों को किसी भी हालात पर बख्शा नहीं जायेगा उनके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।