@ नई दिल्ली
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत खेल विभाग तथा इसके अंतर्गत आने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण ,लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला सहित विभिन्न संगठन स्वच्छता को संस्थागत बनाने और कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के विशिष्ट उद्देश्य के साथ विशेष अभियान 4.0 को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।
पीएमओ, वीआईपी, राज्य सरकार, सांसद, कैबिनेट संदर्भ और रिकॉर्ड/स्थान प्रबंधन के लंबित मामलों के संबंध में लक्ष्यों की पहचान करने हेतु इस अभियान का तैयारी चरण 16 सितंबर 2024 से शुरू हो गया है। जबकि कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर 2024 को शुरू होगा और 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। कार्यान्वयन के दौरान, इस चरण में विशेष ध्यान चिन्हित किये गए लक्ष्यों को हासिल करने पर होगा।
इस विशेष अभियान के तैयारी चरण की शुरूआत के साथ ही विभाग एवं इसके अंतर्गत आने वाली संस्थाओं में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। विशेष अभियान 4.0 की तैयारी से संबंधित अपने प्रयासों को केन्द्रित करने के लिए सभी संगठनों को दिशानिर्देश जारी किये गए हैं। गतिविधियों को गति देने और अभियान का संदेश फैलाने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से कार्य योजनाएं प्राप्त हुई हैं।
विशेष अभियान 3.0 (नवंबर 2023 से अगस्त 2024 तक) के दौरान खेल विभाग की उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
- सांसदों के 165 सन्दर्भों का उत्तर दिया गया
- 7 संसदीय आश्वासन पूरे किये गए
- 781 लोक शिकायतों का निपटारा किया गया
- गहन समीक्षा के बाद लगभग 1500 वास्तविक फाइलों का निस्तारण किया गया
- ई-ऑफिस में 2000 से अधिक ई-फाइलें बंद की गईं
- विभाग और उसके विभिन्न संगठनों में लगभग 180 स्वच्छता अभियान चलाए गए
Your way of telling all in this piece of writing is
in fact pleasant, every one be capable of easily be aware of it, Thanks a lot https://fenestrationdessommets.com/produits/portes/