ACB ने ईटीओ को 5 लाख 20 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

@ फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में आबकारी विभाग में तैनात एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने अफसर से 5 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। उसकी 2 दिन बाद ही रिटायरमेंट होनी थी। अफसर की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है।

भूषण कुमार ने अपने दफ्तर के चपरासी और एक बिचौलिए की मदद से ये रिश्वत ली थी। ACB ने चपरासी और बिचौलिए को भी हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अफसर भूषण कुमार ने ट्रांसपोर्ट की गाड़ी पकड़ी थी। इसको छुड़वाने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ईटीओ से संपर्क किया तो इसके लिए 5 लाख 20 हजार रुपए मांगे। ईटीओ ने ये रिश्वत अपने कार्यालय के चपरासी मनोज फौजी और एक दलाल चुन्नी लाल के माध्यम से ली। कंपनी ने इसकी शिकायत ACB को दी।

ACB ने बुधवार को सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में रेड की। यहां पहले चपरासी को पकड़ा। उसने पूरे मामले का खुलासा किया कि वह चुन्नी लाल की माध्यम से ईटीओ के लिए रिश्वत ले रहा था। इसके बाद चुन्नी लाल और ईटीओ को 5 लाख 20 हजार रुपए की राशि के साथ पकड़ा गया। टीम तीनों से पूछताछ कर रही है।

5 thoughts on “ACB ने ईटीओ को 5 लाख 20 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

  1. I blog often and I really appreciate your content. The article has truly peaked my interest. I will take a note of your site and keep checking for new information about once per week. I subscribed to your RSS feed as well.

  2. Your style is so unique compared to other folks I have read stuff from. I appreciate you for posting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...