IPL 2024 में आमने-सामने होंगे दिल्ली और गुजरात

@ नई दिल्ली

IPL 2024 का 40वां मुकाबला बुधवार 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs G) के बीच होने वाला है। 24 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले में ऋषभ पंत के सामने शुभमन गिल की चुनौती होने वाली हैं।

गुजरात अपना पिछला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जीतकर इस मैच में उतरेगी। जिसके चलते गुजरात के पास आत्मविश्वास दिखाई दे सकता है। हालांकि दिल्ली इस सीजन अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रही है ऐसे में गुजरात के लिए दिल्ली को हराना असंभव नहीं होगा।

मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी हैं। इस पिच पर पेसर्स को शुरुआती ओवर्स में मदद मिलती है। हालांकि इस मैदान का पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 179 रन हैं। वहीं इस मैदान पर टॉस अहम रहता है जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती हैं,इस मैदान पर 70 फीसदी मुकाबले चेज होते है।

लेकिन IPL 2024 (IPL 2024) की बात की जाए तो इस मैदान पर पिछले मैच डीसी और एसआरएच के बीच खेला गया था। जिसमें हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बना डाले थे, वहीं दिल्ली ने भी 199 रन बना दिए थे। इससे साफ है कि मैदान ओर बड़े स्कोर बनाते हैं। आज का यह मैच भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...