@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 09 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चंपारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01तथा सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझाव का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में ‘World Zoonosis Day’ पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग की प्रधान सचिव डॉ. एन विजयालक्ष्मी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं जल-जमाव से निपटने हेतु समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पटना पूरी तरह तैयार है। किसी भी प्रकार की सूचना ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र में क्रियाशील जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या- 0612 – 2210118 पर दी जा सकती है।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में छपरा शहर में जल-जमाव समस्या के निराकरण को लेकर बैठक हुई। उन्होंने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था पर कई सुझाव प्राप्त किया।
गोपालगंज के जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम की अध्यक्षता में अंचल अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्ययोजना को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, बंजरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आगामी श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर विधि- व्यवस्था संधारण हेतु वैशाली- मुजफ्फरपुर सीमा के फकुली चौक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नुआंव का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में नीलामवाद एवं राजस्व के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कार्यान्वयन को लकेर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।