बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक, 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाली सु मनु भाकर एवं सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अद्भूत कौशल और प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है और देशवासियों को गौरवान्वित किया है। सु मनु भाकर ने एक हीं ओलंपिक में लगातार दो पदक जीते हैं, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
👉 सूबे में यातायात और सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पथों एवं पुलों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुलों का निर्माण करना ही नहीं बल्कि उसका बेहतर रख-रखाव के लिए मेटेंनेंस पॉलिसी बनायी जाए। पथ निर्माण विभाग ने पुलों की मेंटेनेंस पॉलिसी बना ली है। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग को भी पथ निर्माण विभाग के मेंटेनेंस पॉलिसी के अनुरूप शीघ्र मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिये।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथों एवं पुलों के रख-रखाव को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग पुलों के रखरखाव के लिए एक मानक संचालन प्रकिया (एस.ओ. पी.) तैयार कर सभी पुलों एवं पथों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कराएं। पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग पथों एवं पुलों के रख-रखाव को लेकर सतर्क रहें और सतत् निगरानी करते रहें। जितने भी पुराने पुल हैं, उसकी स्थिति की जानकारी लें और स्थल पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पुलों के रखरखाव के लिए उचित कार्रवाई करें। जो भी निर्माणाधीन पुल है, उसका निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण कराएं।
👉 ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पथों एवं पुलों के रख-रखाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इस मौके पर विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह समेत कई अन्य वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के केन्द्रीय विद्यालय, नं.1, कंकड़बाग, में दो दिवसीय 53वीं संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में खेलकूद के महत्व को रेखांकित किया गया।
👉 बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने समेत विभाग से जुड़े योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय ने डुमरा प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बुनियाद केंद्र में लगे उपकरण से आमजनों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
👉 औरंगाबाद के जिलाधिकारी कान्त शास्त्री ने प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय, ओबरा, बाल विकास परियोजना कार्यलय एवं मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभाग से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबे समय से बैंक का ऋण या सरकारी राशि जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...