गणेश गोदियाल की शिक्षा पर सवाल उठाना जुगरान को पड़ गया भारी

@चंद्र प्रकाश बुडाकोटी देहरादून

वर्तमान मे भाजपा के नेता रबिन्द्र जुगरान ने सोचा था की गणेश गोदियाल की शिक्षा पर सवाल उठाकर उन्हे वाहवाही मिल जाएगी लेकिन हो गया उल्टा।सोशल मीडिया यूजर ने जुगरान के आरोपों वाली प्रेस कान्फ्रेंस की चंद मिनटों मे ही हवा निकाल दी।

दरअसल पौड़ी लोक सभा सीट से लोक सभा चुनाव मे कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल मैदान मे है वही भाजपा के अनिल बलूनी इस सीट पर किस्मत आजमा रहे है।गोदियाल को मिल रहे जनता के भरपूर समर्थन ने बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय मे भाजपा नेता रबिन्द्र जुगरान ने एक प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होने कांग्रेस प्रत्याक्षी गणेश गोदियाल की शिक्षा दीक्षा पर सवाल उठा दिए।

जुगरान ने सोचा था गणेश की सैक्षिक योग्यता पर सवाल होगा तो चुनाव मे इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा लेकिन जुगरान की यह चाल उलटी पड़ गई। सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब चैनल पोल खोल बहुगुणा ने प्रेस वार्ता का वीडिओ (जुगरान का बयान) फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। बस फिर क्या था लोग जुगरान को ही भला बुरा कहने लगे। यह कहना गलत नहीं होगा की “आ बैल मुझे मार” वाली कहावत चरितार्थ हो गई और जुगरान से ही सैकड़ो सवाल होने लगे।

एक फेसबुक यूजर कमलेश खंतवाल ने लिखा की जुगरान जी इलेक्ट्रोराल बांड पर भी कह देते, अंकिता भंडारी मामले मे भी दो शब्द।वही राजबीर सिंह म्यान ने लिखा की इसमें कौन सी बड़ी बात है इंटर तो किया है।अनपढ़ आदमी पीएम बन सकता है तो इंटर किया हुआ सांसद नहीं बन सकता। जेपी सुन्द्रियाल लिखते है की झूठ ही झूठ पार्टी का असर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...