स्वीप थीम की तर्ज पर स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

@ राजनांदगांव छत्तीसगढ़

राजनांदगांव 05 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर, रंगोली, मेहंदी, खेल-कूद, वाद-प्रतिवाद, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्वीप प्रदर्शनी, स्वीप संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियां स्वीप टीम द्वारा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मोहड़ के मैदान में विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों द्वारा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की थीम पर लोकप्रिय खेल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता का नाम स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता दिया गया। एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम ने मैदान में उपस्थित सभी खिलाडिय़ों, बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, स्वच्छता दीदी, ग्रामीण महिलाएं और नागरिकों को जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में डोंगरगांव विकासखंड स्तर के राजस्व, जनपद, शिक्षा व नगर पंचायत विभाग के मध्य स्वीप क्रिकेट खेला गया। स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी स्वीप संदेशों के रंग में दिखे। मैदान में पिच से लेकर स्टंप, बेट, टी शर्ट, कैप, ट्राफी, मोमेंटो, मानव श्रृंखला सभी में स्वीप को फोकस करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले मैच में जनपद व राजस्व विभाग के मध्य मैच खेला गया। जिसमें जनपद पंचायत विभाग की ओर से सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव नवीन कुमार द्वारा  धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत हासिल की गई।

दूसरे मैच में शिक्षा विभाग व नगर पंचायत विभाग के मध्य मैच में शिक्षा विभाग ने जीत हासिल की। अंत में जनपद पंचायत व शिक्षा विभाग के मध्य फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच में शिक्षा विभाग ने शानदार खेल खेलते हुए जीत हासिल की और स्वीप क्रिकेट कप पर कब्जा किया। मैच के बाद एसडीएम मरकाम द्वारा विजेता टीम शिक्षा विभाग के कोच आरएल पात्रे, कप्तान जयंत साहू व उपविजेता टीम के कप्तान नवीन कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों द्वारा स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में एसडीएम मनोज कुमार मरकाम, तहसीलदार पीएल नाग, नायब तहसीलदार झरना राजपूत, जनपद सीईओ नवीन कुमार, नगर पंचायत सीएमओ डीएस पाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएल पात्रे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रश्मि ठाकुर व जयन्त साहू, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, डोंगरगांव निर्वाचन कार्यालय प्रमुख से गजेंद्र हरिहरनो, संकुल समन्वयक राहुल जैन, दिलेश्वर सांडिल्य, लच्छू साहू, मालेकर सहित शिक्षा विभाग से फिनेश कोमरे, प्रवीण राजपूत, अम्बिका, पटवारी अजय राणा, नीरज द्रीवेदी, यदु, डोंगरगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी सचिव, पीटीआई   हारून कुरैशी, पारख कुंजाम, भूपेश यदु, अनुराग यदु, जनपद से मो. शाकिल खान, रूपेंद्र सिन्हा, राकेश ठाकुर, झामेंद्र साहू, हिमाचल साहू, परमेश्वर साहू, डोंगरगांव के सभी पत्रकार, सभी विभाग के कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम द्वारा मैदान में उपस्थित सभी अधिकारियों, खिलाडिय़ों, कर्मचारी, पत्रकारों, स्वच्छता दीदी, ग्रामीण महिलाएं और नागरिकों ने मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग करने और अपने परिवार, रिश्तेदार और आस-पास के पड़ोसियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन एबीईओ रश्मि ठाकुर व कोकपुर संकुल समन्वयक राहुल जैन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...