@ लातेहार झारखंड
सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा पत्रकारों के बीच हेलमेट का वितरण कर जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।
आगे उन्होने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसी स्थिति में यातायात नियमों का पालन कर होने वाली मौतों में कमी लाई जा सकती है। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा पर जागरूक करते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की गई तथा उन्हें हेलमेट प्रदान कर बाइक चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट पहनने की बात कही गई।