@ गोड्डा झारखंड
मुख्यमंत्री गोड्डा में कांग्रेस/ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव की नामांकन सभा में शामिल हुआ। झारखंड में जल- जंगल- जमीन की लड़ाई में गोड्डा एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पूरा देश जानता है कि डबल इंजन की सरकार के दौरान, गोड्डा के आदिवासियों से जबरन जमीन छीन कर एक औद्योगिक समूह को दे दी गई थी।
फिर उस जमीन पर एक पावर प्लांट बनाया गया, जिसकी पूरी बिजली बांग्लादेश को जाती है। गोड्डा के गांवों या राज्य को उस से एक यूनिट भी बिजली नहीं मिलती। मतलब जमीन हमारी गई, प्रदूषण झारखंड के लोग झेलते हैं और बिजली बांग्लादेश को? यह कैसा विकास है? और किस का? इस बार वोट देने से पहले इस सवाल का जवाब खोज लीजिएगा।