प्रेमी युगल का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था,एफआईआर दर्ज 4 लोग गिरफ्तार

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश

लखनऊ पुलिस ने ऐसे गिरोह का पकड़ा है, जो सुनसान जगह पर प्रेमी युगल का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। प्रेमी युगल की शिकायत उनके घर पर करने की धमकी देते हुए उनसे वसूली की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शकील, वीरेंद्र, राजू निषाद, मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। यह सभी आरोपी कपल्स उनका वीडियो बना लेते थे. इसके बाद पुलिसकर्मी बनकर डराते थे और ब्लैक मेल करते थे। पुलिस ने बताया कि मो. वारिस ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि वह अपनी महिला मित्र के साथ हरिनगर से दुबग्गा जा रहे थे। तभी आरोपियों ने पेठा फैक्ट्री के पास चुपके से उनका वीडियो बना लिया।

इसके बाद खुद को पुलिसकर्मी बताकर दोनों को ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने इस वीडियो के बारे में परिवारिजन को बताने और वीडियो वायरल करने के साथ ही जान-माल की धमकी देते हुए 4500 रुपए, आधार कार्ड आदि हड़प लिए। जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 386, 388, 420, 504, 506 का केस दर्ज कर लिया था। थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने मामले की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आम्रपाली की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित जंगल मे छिपे रहते थे। वहां घूमने-टहलने आने जाने वाले प्रेमी युगल को देखे जाने के बाद चुपके से उनका आपस में बातचीत करते हुए वीडियो बना लेते थे। इसके बाद वीडियो अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लेते थे। वो खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रेप के झूठे मुकदमे मे जेल भेजने, एनकाउंटर करने, हत्या करने और उनके वीडियो को वायरल करने जैसी धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए रुपये आदि हड़प लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...