@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
सिंहभूम संसदीय सीट पर 13 मई को होने वाली 17 वीं लोक सभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है । इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए गठबंधन की भाजपा प्रत्यासी सह सांसद गीता कोडा़ एवं इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्यासी सह पूर्व मंत्री एवं विधायक जोबा माझी के बीच होना है ।
दोनों गुट के नेता व कार्यकर्ता सोशल मिडिया का सहारा लेकर एक-दूसरे प्रत्यासी व गठबंधन के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का खेल प्रारम्भ किये हुये हैं ।सोशल मिडिया पर हो बनाम संथाल का मुद्दा भी काफी उछाला जा रहा है. इस मुद्दा का कितना असर होगा वह तो मतगणना के बाद हीं पता चलेगा ।
सिंहभूम संसदीय सीट पर अब तक हुये 16 बार चुनाव में इन प्रत्याशियों की जीत हुई है ।वर्ष 1957 में शंभू चरण गोडसोरा, 1962 में हरिचरण सोय, 1967 में कोलाई बिरुवा, 1971 में मोरन सिंह पूर्ति (सभी झारखण्ड पार्टी), 1977, 1980, 1984, 1989 में लगातार बागुन सुम्ब्रई (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), 1991 में झामुमो से कृष्णा मार्डी, 1996 में भाजपा से चित्रसेन सिंकु, 1998 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विजय सिंह सोय, 1999 में भाजपा से लक्ष्मण गिलुवा, 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बागुन सुम्ब्रई, 2009 में निर्दलीय के रुप में मधु कोडा़, 2014 में भाजपा से लक्ष्मण गिलुवा एवं 2019 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गीता कोडा़ सांसद निर्वाचित हुई । पिछले तीन चुनाव के नतीजे में कौन प्रत्यासी को कितना मत प्राप्त हुआ- वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी गीता कोड़ा को 431815 (49.11 फीसदी) मत प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा को 359660 (40.90 फीसदी) मत प्राप्त हुआ था।
वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा को 303131 (38.11 फीसदी), जय भारत समान्ता पार्टी की गीता कोडा़ को 215607 (27.11 फीसदी), कांग्रेस के चित्रसेन सिंकु को 111796 (14.06 फीसदी, जेवीएम (पी) दशरथ गागराई को 35681 (4.49 फीसदी), जेडीपी से सालखन मुर्मू को 25547 (3.21 फीसदी) मत प्राप्त हुआ. वर्ष 2009 के चुनाव में निर्दलीय मधु कोडा़ को 256827 (44.14 फीसदी), भाजपा के बड़कुवंर गागराई को 167154 (28.73 फीसदी), कांग्रेस से बागुन सुम्ब्रई को 95604 (16.43 फीसदी) मत प्राप्त हुये थे ।सिंहभूम संसदीय सीट अन्तर्गत छः विधानसभा क्षेत्र आते हैं. सभी पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है. जिसमें जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकू, मनोहरपुर से जोबा माझी, चाईबासा से मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव से नीरल पूर्ति, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव एवं सराईकेला से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (सभी झामुमो) के विधायक हैं ।
यह सीट मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़, गीता कोडा़ के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है ।अगर गीता कोडा़ चुनाव जीत जाती है तो झारखण्ड की राजनीतिक में कोडा़ दम्पत्ति का राजनीतिक कद काफी उंचा होगा ।इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सिंहभूम की कई विधानसभा सीटों को वह प्रभावित कर भाजपा की झोली में डालने की कोशिश कर सकते हैं ।अगर हार गई तो राजनीतिक कैरियर खतरे में पड़ सकता है ।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री व स्वंय की साख बचाने हेतु झामुमो के सारे विधायक जोबा माझी को जीताने हेतु सारी ताकत झोंक दिये हैं । उन्हें भी डर है कि यह हमारे लिये सेमिफाईनल नहीं बल्कि फाईनल मुकाबला के समान है ।वर्ष 2024 के इस चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट से 14 प्रत्यासी मैदान में हैं ।
जिसमें गीता कोड़ा-भारतीय जनता पार्टी, जोबा माझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा, परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी, कृष्ण मार्डी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान), चित्रसेन सिंकू – झारखंड पार्टी, पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट), बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी, विश्व विजय मार्डी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक), आशा कुमारी रूण्डा- निर्दलीय, दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय, दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय, माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय, संग्राम माडी- निर्दलीय अभ्यर्थी क्रमशः शामिल हैं ।
सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत सरायकेला विधान सभा क्षेत्र में 431, चाईबासा- 284, मझगांव- 267, जगन्नाथपुर- 233, मनोहरपुर- 264, चक्रधरपुर- 236 अर्थात् कुल मतदान केंद्र की संख्या 1715 है. इन मतदान केन्दों पर कुल पुरुष मतदाता 711336, महिला मतदाता- 735923, अन्य 33, कुल 1447562 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।इसमें पीडब्लूडी वोटर्स की संख्या- 19474, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स 4939, यंग वोटर्स 61826 हैं ।