पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय,राजभवन की इमारतों को उड़ाने की धमकी

@ कोलकाता पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल कोलकाता  में विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक रखे जाने का खतरा मंडराने लगा। इमारतों को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए। धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद राजभवन और भारतीय संग्रहालय ने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया। कोलकाता पुलिस की STF और एंटी-राउडी स्क्वाड के जासूस पहले ही जांच शुरू कर चुके हैं।

कोलकाता पुलिस के विशेष बलों ने पहले ही भारतीय संग्रहालय और राजभवन के पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इससे पहले धमकी भरा कॉल आया था कि कोलकाता एयरपोर्ट पर विस्फोटक रखे हुए हैं। इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। संग्रहालय के साथ राजभवन में बम वाले मेल के संबंध में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जिस ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है, उसका आईपी एड्रेस एंटी-राउडी के जासूस पहले से ही ट्रैक कर रहे हैं।

केंद्रीय सेना के अधिकारी राजभवन के सामने और राजभवन के अंदर पहले से ही जमा हैं। कोलकाता पुलिस के खोजी कुत्ते लाए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है कि कहीं कोई बम तो नहीं रखा गया है। साथ ही कोलकाता पुलिस की साइबर सेल के जासूसों ने इस घटना से जुड़े लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है।

फर्जी कॉल के कारण देश के कई हवाईअड्डों पर कई उड़ानें बाधित हुई हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी कई धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। बाद में जांचकर्ताओं को पता चला कि उनमें से ज्यादातर फर्जी’ थे, लेकिन इन घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...