@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये पूरे प्रदेश में जिला व उपमंडल स्तर पर उपायुक्त तथा एसडीएम द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रात: 9 से 11 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर आयोजित कर समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिये काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव में सरकार सीधे रूप से जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कुर्सी संभालते ही किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में डालने का कार्य किया है।