@ रामगढ़ झारखंड
रामगढ़ विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा संस्थान तथा समुदाय स्तर पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वही कार्यक्रम के दौरान रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से संदेश दिया गया कि लाल रंग संकोच का नहीं बल्कि चर्चा का विषय है, जिसके माध्यम से समुदाय स्तर पर सभी को जागरूक किया जा सकता है।
इस दौरान संस्थानों में तथा समुदाय स्तर पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति चर्चा करते हुए बताया गया कि माहवारी संकोच का विषय नहीं है इसके प्रति खुलकर चर्चा की जा सकती है तथा माहवारी महिलाओं के लिए एक प्राकृतिक उपहार है जिससे सृष्टि का निर्माण होता है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्तर पर माहवारी स्वच्छता से संबंधित लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग जेएसएलपीएस, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग तथा समाज कल्याण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।